अलीगढ़:हरदुआगंज थाना इलाके के भनोटा गांव में पत्नी का मंगलसूत्र गायब होने पर बहनोई ने साले को गोली मार दी. गोली लगने से साला गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां उसका उपचार जारी है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त जीजा और साले एक ही बाइक से जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि बुधवार को जीजा दुष्यंत और साला राजकुमार एक बाइक से हरदुआगंज कस्बे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बहनोई ने तमंचा निकालकर साले को गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साले राजकुमार को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.