अलीगढ़ :लोधा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसके चलते साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.
क्या है पूरा मामला
- लोधा थाना क्षेत्र के करीलिया गांव का निवासी गणेशी लाल की शादी 15 साल पहले विमलेश से हुई थी.
- आरोप है कि गणेशी लाल शराब पीकर ससुराल गया था, वहां मौजूद साले से किसी बात पर विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने अपने दोस्तों को घर बुलाकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर जीजा की हत्या कर दी.
- ग्रामीणों को घटना का पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी.