उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मामूली कहासुनी में युवक पर डाला तेजाब, बचाने आई बहन भी झुलसी - युवक पर फेंका तेजाब

अलीगढ़ में आईपीएल के मैच के दौरान हुए विवाद में तेजाब डालने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

acid attack in aligarh
जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़ित युवक

By

Published : Oct 23, 2020, 12:56 PM IST

अलीगढ़: जिले में आईपीएल के मैच के दौरान युवक से विवाद के पर तेजाब डालने का मामला सामने आया है. युवक का फैक्ट्री संचालक से विवाद हुआ था. वहीं उसके कारीगरों ने युवक पर तेज़ाब डाल दिया. इस दौरान बचाने गई बहन भी झुलस गई. दोनों गंभीर रूप से घायल है. घायलों का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़ित युवक
मामला थाना दिल्ली गेट के शाहजमाल इलाके के इस्लाम नगर का है. जहां आईपीएल मैच के दौरान फैक्ट्री संचालक सहित दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि फैक्ट्री संचालक के कारीगर ने आमिर के ऊपर तेजाब डाल दिया. इस बीच बचाव में आई बहन भी इसमें झुलस गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजनों की माने तो आमिर अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था, जहां आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. वही आमिर का भाई भी मौजूद था. किसी बात को लेकर भाई के साथ फैक्ट्री संचालक की कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि फैक्ट्री संचालक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आमिर पर तेजाब डाल दिया, जिससे आमिर घायल हो गया. बीच बचाव में आई बहन गंभीर रूप से झुलस गई. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

हालत ज्यादा खराब होने पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. घायलों में युवक की पूरी कमर तेजाब से जल गई है और युवती के हाथ पर काफी तेजाब आया है. जिससे कि युवती का हाथ जख्मी हो गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की तहरीर के अनुसार पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details