उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोली मारते वक्त प्रेमिका से बोला- 'तुम्हें और किसी की नहीं होने दूंगा' - अलीगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की

यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले शख्स को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. दअसल प्रेमिका की शादी होने से नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमी.

By

Published : Aug 3, 2020, 8:36 PM IST

अलीगढ़:जनपद के थाना गांधी इलाके में रविवार को प्रेमिका की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल प्रेमिका के शादी होने के चलते प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतारा था. वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी के पास से तमंचा और मोबाइल बरामद किया है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

कौशल नाम के आरोपी युवक ने उसकी प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारी थी. प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका को गोली मारते कहा था कि 'अगर तुम मेरी नहीं हो सकती तो मैं तुम्हें किसी की नहीं होने दूंगा'. वहीं वारदात के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया था.

दरअसल, आरोपी प्रेमी उसकी प्रेमिका की शादी से खुश नहीं था. बताया जा रहा है कि शादी करने से पहले ही प्रेमी कौशल ने प्रेमिका को धमकी दी थी कि अगर तुम किसी और की हो गई तो वह उसे जान से मार देगा. युवती के परिजनों ने कुछ महीनों पहले ही युवती की शादी विशाल नाम के युवक से करवाई थी. रविवार को युवती रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके आई थी. युवती के आने की जानकारी मिलते ही मौका पाकर प्रेमी कौशल प्रेमिका के घर में घुस गया और घर के अंदर सो रही प्रेमिका को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि रविवार को कौशल नाम के युवक ने उसके प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या का कारण प्रेमिका की शादी होना था. घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और मोबाइल बरामद किया गया है.

इसे भी पढे़ं-अलीगढ़: अमर सिंह के जन्मस्थान पर शोक सभा का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details