उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार से दिल्ली जा रहे दोनों नाबालिगों को GRP पुलिस ने ट्रेन से अलीगढ़ जंक्शन पर उतारा - अलीगढ़ की ख़बर

अलीगढ़ में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. शुक्रवार को बिहार से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में बैठी नाबालिग युवती समेत समुदाय विशेष के आरोपी युवक को जीआरपी पुलिस ने अलीगढ़ जंक्शन पर कस्टडी में ले लिया है.

दोनों नाबालिगों को GRP पुलिस ने ट्रेन से उतारा
दोनों नाबालिगों को GRP पुलिस ने ट्रेन से उतारा

By

Published : Sep 10, 2021, 9:12 PM IST

अलीगढ़ः जिले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. नाबालिग युवती को बिहार से दिल्ली ले जा रहे आरोपी युवक को जीआरपी पुलिस ने अलीगढ़ जंक्शन पर कस्टडी में ले लिया है. जिसकी जानकारी पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. नाबालिग पीड़ित युवती बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली है.

मामला संज्ञान में आने पर जीआरपी थाना पहुंची बीजेपी नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली बिटिया है. इसको रानू कुरैशी नाम का लड़का बहला-फुसलाकर लेकर आया है. जब हिंदू जागरण कार्यकर्ताओं को पता लगा कि कोई बिटिया है, जिसको एक लड़का ले जा रहा है. उनको टूंडला जंक्शन पर रोकने का प्रयास किया. लेकिन वहां के रेलवे प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. इसके लिए धन्यवाद दूंगी मैं अलीगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी को जब उनको सूचना मिली और हमारे हिंदू जागरण मंच के बच्चे यहां पर आए, और उन्हें अवगत कराया. जिस पर जीआरपी इंस्पेक्टर ने तुरंत ट्रेन रुकवा कर उन दोनों को कस्टडी में लेकर बैठा लिया.

दोनों नाबालिगों को GRP पुलिस ने ट्रेन से उतारा

नाबालिक युवती के माता-पिता को सूचना दी गई है. वह भी बक्सर से आने वाले हैं. लड़का कुरैशी है और बिटिया हिंदू है. दोनों अलग-अलग धर्म के रहने वाले हैं. लड़की की उम्र 16 साल है और लड़का की 17 साल से ऊपर है.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की

इसे भी पढ़ें-शामली में दबंगों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 पर मुकदमा दर्ज

वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मगध ट्रेन में एक लड़का लड़की जा रहे हैं, उनको अटेंड किया जाए. इस सूचना पर गाड़ी अटेंड की गई और लड़का लड़की दोनों को उतारा गया. उनके बताए अनुसार दोनों नाबालिक हैं. दोनों के परिवारजनों से बात हो गई है वह आ रहे हैं, आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details