अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज से हटाए गए दोनों डॉक्टरों की सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं. दोनों डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि, इन दोनों डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त किए जाने के बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि, पिछले दिनों हाथरस कांड पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पर अपनी ओपिनियन देने के कारण इन दोनों डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज से हटा दिया गया है. हालंकि, एएमयू प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए इसे लीव वैकेंसी का मामला बताया था. लेकिन, बाद में दोनों डॉक्टरों को सेवा विस्तार देते हुए दोबारा तैनाती दे दी गई है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, पिछले दिनों डॉक्टर मोहम्मद अजीमुद्दीन मलिक और डॉक्टर इम्तियाज को हटाया गया था, जिनको फिर से एक्सटेंशन दिया गया है.
रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन ने बनाया था दबाव
विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह कहा गया था कि दोनों डॉक्टरों को एक महीने की लीव वैकेंसी पर रखा गया था. इस मामले में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कुलपति को दोनों डॉक्टरों की सेवाएं दोबारा बहाल करने के लिए पत्र लिखा था. एसोसिएशन ने 24 घंटे में दोनों डॉक्टर्स को दोबारा बहाल नहीं करने पर रेजीडेंट डॉक्टर्स (आरडीए) की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाने की बात कही थी. डॉ. हमजा मलिक ने कहा था कि अगर दोनों डॉक्टरों को वापस नहीं बुलाया गया तो रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन कोई बड़ा फैसला ले सकता है.