उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लॉकडाउन में पुस्तकों की होगी डोर टू डोर होम डिलीवरी - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन के चलते छात्रहित में जनपद के सभी स्टेशनर्स, पुस्तक विक्रेता किताबों और स्टेशनरी की अब होम डिलीवरी कर सकते हैं. डीएम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं डीएम ने कहा है कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन में पुस्तकों की होगी डोर टू डोर होम डिलीवरी.
लॉकडाउन में पुस्तकों की होगी डोर टू डोर होम डिलीवरी.

By

Published : Apr 21, 2020, 9:26 PM IST

अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते अभिवावक अब घर पर ही पुस्तकें और स्टेशनरी का सामान मंगा सकेंगे. जिलाधिकारी ने डोर टू डोर डिलीवरी के लिए अनुमति दे दी है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किताबों की डोर टू डोर होम डिलीवरी दी जाएगी. वहीं होम डिलीवरी के लिए पुस्तक विक्रेता अतिरिक्त चार्ज नहीं ले सकेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन में पुस्तकों की होगी डोर टू डोर होम डिलीवरी.

कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के चलते छात्रहित में जनपद के सभी स्टेशनर्स, पुस्तक विक्रेता किताबों और स्टेशनरी की अब होम डिलीवरी कर सकते हैं. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. पुस्तक विक्रेता अपने मोबाइल नंबर जारी कर प्राप्त आर्डर के आधार पर स्टेशनरी, पुस्तकों की होम डिलीवरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिदिन सुबह 6 से मार्निंग में ही 10 बजे तक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: जमात में शामिल कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुस्तकों या स्टेशनरी के नाम पर कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. होम डिलीवरी के नाम पर पुस्तक विक्रेता अतिरिक्त चार्ज नहीं लेंगे. डीएम ने कहा है कि यदि किसी पुस्तक विक्रेता के द्वारा कालाबाजारी करने, होम डिलीवरी के नाम पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है तो अभिवावक डीएम वार रूम के मोबाइल न9457296582, 6397761438 पर कॉल या वाट्सऐप या कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर05712420100, 05712420101पर शिकायत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details