अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते अभिवावक अब घर पर ही पुस्तकें और स्टेशनरी का सामान मंगा सकेंगे. जिलाधिकारी ने डोर टू डोर डिलीवरी के लिए अनुमति दे दी है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किताबों की डोर टू डोर होम डिलीवरी दी जाएगी. वहीं होम डिलीवरी के लिए पुस्तक विक्रेता अतिरिक्त चार्ज नहीं ले सकेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के चलते छात्रहित में जनपद के सभी स्टेशनर्स, पुस्तक विक्रेता किताबों और स्टेशनरी की अब होम डिलीवरी कर सकते हैं. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. पुस्तक विक्रेता अपने मोबाइल नंबर जारी कर प्राप्त आर्डर के आधार पर स्टेशनरी, पुस्तकों की होम डिलीवरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिदिन सुबह 6 से मार्निंग में ही 10 बजे तक कर सकते हैं.