अलीगढ़ः बन्ना देवी थाना के सराय रहमान के रहने वाले फारुख (24) की बीती दो जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने शव को सराय रेहमान स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया था. फारुख के पिता मोहम्मद अहमद ने हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद डीएम के आदेश पर बुधवार को शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
फारुख के पिता मोहम्मद अहमद का आरोप है कि उनके बेटे को पड़ोस की गली के नासिर और मुन्ना पहलवान लेकर गए थे. बेटे की हत्या करने के बाद घर के दरवाजे पर, उसका शव छोड़ कर आरोपी चले गए थे. उन्होंने बताया कि फारुख और आरोपी पक्ष के लोग मछली पकड़ते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर उन्होंने बेटे के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. अब पता चला है कि बेटे की हत्या की गई थी.