अलीगढ़:जिले के थाना गौंडा के नगला बिरखू इलाके में 5 वर्ष की बच्ची का खेत में शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची का नाम महक है, वह रविवार को शाम 6 बजे खेलते-खेलते घर से बाहर चली गई थी. जिसके बाद परिवारी जनों ने उसे खूब तलाश किया, लेकिन महक नहीं मिली. जिसके बाद सोमवार दोपहर घर से लगभग 400 मीटर दूरी पर विमल गौतम के धान के खेत में भरे हुये पानी में महक मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. जिसकी सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. घटना से परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश है. परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात से इंकार किया है.
जानकारी पाकर थाना गोंडा पुलिस ने घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर विधिक कार्रवाही शुरु कर दी है. फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है. इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में रोष है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पांव में रस्सी बंधी थी.
गौंडा गांव के लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन का विरोध कर दिया है शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दे रहे हैं बच्ची के पैरों की जांघों में चोट के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर एसपीआरए शुभम पटेल एवं सीओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं.
वहीं घटना से आक्रोशित महिलाओं ने उग्र होकर सीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं इस घटना में दारोगा सुरेश पाल भी घायल हो गए. इस घटना में पूर्व प्रधान समेत करीब 80 से अधिक उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.