अलीगढ़:जिले के बरला थाना क्षेत्र में गांव के बाहर जंगल में लगे ट्यूबल की टंकी में लापता बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चा दो दिन पहले घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था, जिसका शव बरामद हुआ है. बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सूचना पर तत्काल पहुंची इलाका पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
अलीगढ़: दो दिन से लापता बच्चे का मिला शव - बच्चे का टंकी में मिला शव
यूपी के अलीगढ़ जिले में दो दिन से लापता बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम भिजवा कर घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव रघुपुरा निवासी नीटू मजदूरी करता है. शनिवार को उसका बड़ा बेटा आदित्य अपने बड़े भाई कृष्ण के साथ घर के बाहर खेल रहा था. थोड़ी देर बाद कृष्ण घर पर आ गया, लेकिन छोटा बेटा आदित्य नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जब आदित्य कहीं नहीं मिला तो अपहरण की आशंका जताते हुए बरला थाने में तहरीर दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सोमवार शाम को आदित्य का शव गांव के बाहर खेत में बने ट्यूबल की टंकी में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर इलाका पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम भिजवा कर घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.