उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 11 वर्षीय बच्चे के मुंह पर एसिड डालकर की गई हत्या, झाड़ियों में मिला शव - अलीगढ़ में बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक 11 साल के बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चा तीन दिन से लापता था. उसका चेहरा जला हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की हत्या तेजाब डालकर की गई है.

body found in bushes in aligarh
अलीगढ़ में झाड़ियों में पड़ा मिला लापता बच्चे का शव.

By

Published : Sep 12, 2020, 5:11 PM IST

अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र में तीन दिन पहले घर से लापता हुए 11 वर्षीय बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. पहचान छिपाने के लिए बच्चे के मुंह पर एसिड डाला गया है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौके पर पहुंची पुलिस.

शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झाड़ियों में पड़ा मिला लापता बच्चे का शव.
दरअसल, थाना गांधी पार्क क्षेत्र के डोरी नगर इलाके के गली नम्बर- 2 में रहने वाले गोपाल शर्मा का 11 वर्षीय पुत्र अतुल उर्फ लड्डू 10 सितंबर को रात में 8:00 से 9:00 बजे के बीच घर के सामने खेलते हुए गायब हो गया था. परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिजनों ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शनिवार को परिजनों को थाना क्वार्सी क्षेत्र के कायमपुर मोड़ के समीप खाली पड़े प्लॉट में उसका जली हुई अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
मृतक बच्चे के पिता गोपाल शर्मा ने बताया, '9 तारीख को करीब 8 से 9 बजे के बीच में बच्चा घर के सामने खेल रहा था. तभी लापता हो गया. रात भर उसको तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. उसके अगले दिन मैंने FIR की थी. बच्चा जला हुआ है. उसको तेजाब डालकर मारा गया है.'
मौके पर पहुंची पुलिस.
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि एक बच्चा अतुल कुमार शर्मा डोरी नगर का रहने वाला है. 10 तारीख को खेलते हुए रात को 9:00 बजे घर से गायब हो गया था. इसका थाना गांधी पार्क पर आईपीसी की धारा 363 में मुकदमा पंजीकृत है. विवेचना हो रही है. आज इसकी डेड बॉडी कायमपुर मोड़ पर मिली है. फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

बच्चे की बॉडी से लग रहा है कि उसके मुंह पर एसिड डालकर जलाया गया है. पैरों पर उसके छाले भी पड़े हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
-अनिल समानिया, सीओ, सिविल लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details