अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र में तीन दिन पहले घर से लापता हुए 11 वर्षीय बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. पहचान छिपाने के लिए बच्चे के मुंह पर एसिड डाला गया है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अलीगढ़: 11 वर्षीय बच्चे के मुंह पर एसिड डालकर की गई हत्या, झाड़ियों में मिला शव - अलीगढ़ में बच्चे की हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक 11 साल के बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चा तीन दिन से लापता था. उसका चेहरा जला हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की हत्या तेजाब डालकर की गई है.
अलीगढ़ में झाड़ियों में पड़ा मिला लापता बच्चे का शव.
शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बच्चे की बॉडी से लग रहा है कि उसके मुंह पर एसिड डालकर जलाया गया है. पैरों पर उसके छाले भी पड़े हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
-अनिल समानिया, सीओ, सिविल लाइन