अलीगढ़:भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह का शुक्रवार को विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने आजाद समाज पार्टी के मुखिया को दलाल कह कर संबोधित किया है. उन्होंने सीधे कहा कि चंद्र शेखर आजाद ने अपने ऊपर स्वयं हमला कराया है, ताकि सरकार से सुरक्षा मिल सकें. लेकिन योगी सरकार उनको सुरक्षा नहीं देगी. रघुराज सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर खुद को बड़ा नेता दर्शना चाहते हैं. लेकिन वह कितनी बार एमएलए, एमपी बने हैं ? जब MP, MLA नहीं बने तो काहे का बड़ा नेता है.
रघुराज सिंह ने कहा कि हिंदू समाज का भला केवल योगी आदित्यनाथ की सरकार में है, लेकिन चंद्रशेखर पैसा लेकर बिकने वाले नेता हैं. यह समाज का भला नहीं कर रहे हैं. दलाली कर अपना पेट का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर की इतनी हैसियत नहीं है कि योगी आदित्यनाथ उन्हें फोन करें. रघुराज सिंह ने कहा कि योगी की पुलिस पर भरोसा है. लेकिन सीएम योगी पर नहीं है, यह बचकाना बयान है. चंद्रशेखर चाहते हैं कि कैसे भी मैं बड़ा नेता बन जाऊं. ये लोग दलाली करते हैं. मंत्री ने आगे कहा कि दलाल कभी बड़े नेता नहीं बन पाते.