उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की संस्कृति को अपनाएं - अलीगढ़ समाचार

वहीं विधानसभा के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 10 सीटें पहले भाजपा के पास मौजूद थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सीट एक बार फिर से जीतेगी. सपा सांसद आजम खान के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जो निर्णय लिया है. वह ठीक है.

कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण.

By

Published : Jul 24, 2019, 3:40 PM IST

अलीगढ़: जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम का आयोजन जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में किया गया. इस प्रशिक्षण वर्ग को भाजपा के ब्रज के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने संबोधित किया. अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पार्टी की जो संस्कृति है. उस संस्कृति को अपनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता उसमें प्रवीण हो. साथ ही राष्ट्रवाद की भावना पर चलने का आह्वान किया.

भापजा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम.

पार्टी की जो संस्कृति है उसे अपनाएं कार्यकर्ताः

  • उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. तो संस्कृति भी सुरक्षित नहीं है.
  • हमारा उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं बल्कि विचारधारा पर कार्य करना है.
  • उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का निर्माण करना और इतिहास से परिचित कराना है.
  • पार्टी के कार्यकर्ताओं का सर्वांगीण विकास इसी प्रशिक्षण से होगा.
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को निपुण और संगठनात्मक कार्य करने की क्षमता पैदा करना है.

सरकार के कार्यों का किया वर्णनः

  • कहा 2014 के पहले देश में अलग माहौल था.
  • जब से मोदी सरकार बनी है देश की स्थिति में बदलाव आया है.
  • देश में आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगी है.
  • यह सब भाजपा के कार्यकर्ता और नरेंद्र मोदी के चिंतन से हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details