अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया. इस हमले में राजेश को तीन गोलियां लगी, जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने कार में रखे पैसों से भरे दो बैग लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राजेश को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अलीगढ़: भाजपा कार्यकर्ता की रंजिश में गोली मारकर हत्या - cirme news
जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता की कार पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. बदमाश कार में रखा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. वहीं परिजनों ने एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता कमल कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कराई है.
क्या है मामला
⦁ अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़ियागंज में कार सवार बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता राजेय वाष्णेय पर हमला कर दिया.
⦁ इस हमले में राजेश की गर्दन में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह घायल हो गए.
⦁ घटना के बाद आरोपी बदमाश गाड़ी में रखे पैसों से भरे दो बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
⦁ सूचना के बाद पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
⦁ परिजनों ने एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता कमल कुमार को नामजद करते हुए तहरीर दी है.
⦁ पुलिस कमल की तलाश में दबिश दे रही है और घटना की जांच कर रही है.