अलीगढ़:जिले की सातों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर से कब्जा हो गया है . यह पहली बार है जब लगातार दूसरे टर्न में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. अलीगढ़ शहर विधानसभा से भाजपा की मुक्ता राजा करीब 13500 वोट से जीती हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जफर आलम को हराया है. कोल विधान सभा से भाजपा के अनिल पराशर 5400 वोट से जीत दर्ज की. अनिल पराशर ने समाजवादी पार्टी के अज्जू इसहाक को हराया है. वहीं, बरौली विधान सभा से भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह 92000 वोट से जीते. ठाकुर जयवीर सिंह ने बसपा के नरेंद्र शर्मा को हराया.
पढ़ेंः रामपुर की मिलक से भाजपा की राजबाला ने लहराया परचम, कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
इगलास विधानसभा से भाजपा के राज कुमार सहयोगी एक बार फिर 45 हजार वोट से जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी ने सपा रालोद गठबंधन के वीरपाल दिवाकर को हराया. छर्रा विधानसभा से भाजपा के रविंद्र पाल सिंह करीब 16000 वोट से जीते. रविंद्रपाल सिंह ने सपा की लक्ष्मी धनगर को हराया. खैर विधानसभा से भाजपा के अनूप बाल्मीकि करीब 22500 वोट जीते. अनूप बाल्मीकि ने बसपा की चारु केन को हराकर जीत दर्ज की. अतरौली विधान सभा से भाजपा से संदीप सिंह 19800 वोट से जीते. संदीप सिंह ने सपा के वीरेश यादव को हराया. 2022 के विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ में भाजपा को नुकसान की उम्मीद थी लेकिन 2017 की तरह इस बार भी भाजपा ने जीत दर्ज कर इतिहास बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप