पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा गांवों में लगाएगी चौपाल - भाजपा गांवों में लगाएगी चौपाल
यूपी के अलीगढ़ जिले में भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. भाजपा पंचायत चुनाव में गांव -गांव में जाकर चुनावी चौपाल लगाकर मोदी व योगी सरकार की योजनाओं के बारे में इन चौपालों में बताया जाएगा.
अलीगढ़:भारतीय जनता पार्टी की रविवार को खैर बाईपास रोड स्थित मनोहर वाटिका में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बोलते हुए भाजपा एमएलसी और जिला प्रभारी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनावों को गंभीरतापूर्वक लड़ेगी. भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पूर्ण समर्थन के साथ लड़ाया जाएगा. इस चुनाव में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करके चुनाव लड़ाया जा रहा है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला प्रभारी श्रीचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक ली.
भाजपा गांव में लगाएगी चौपाल
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, सेक्टर संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, यक्ष जिला पदाधिकारी, जिले में रहने वाले क्षेत्र पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. पंचायत चुनाव के जरिए भाजपा प्रत्येक वर्ग, समूह, जाति, धर्म के लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी. चुनाव के मद्देनजर ग्राम चौपालों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मोदी व योगी सरकार की योजनाओं के लाभों को इन चौपालों में बताया जाएगा.
खोजे जा रहें हैं कर्मठ कार्यकर्ता
जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए कर्मठ कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है. पार्टी कर्मठ कार्यकर्ताओं को समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ाएगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला संयोजक नत्थी सिंह ने प्रत्येक वार्ड प्रभारी और वार्ड संयोजक के कार्यों की समीक्षा की. बैठक का संचालन शिवनारायण शर्मा ने किया. बैठक में अनीता जैन, राजीव शर्मा, महामंत्री डॉ गोपाल माहेश्वरी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूर रहे.