अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर कहा कि विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही हैं. उन्होंने बताया कि देश के अधिकतर लोग CAA के पक्ष में हैं.
सर्किट हाउस में CAA पर फैले भ्रम पर सरकार का पक्ष रखने के लिए पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिटेंशन कैंप की कोई जरूरत नहीं है. जब जरूरत पड़ेगी तो उसकी चर्चा होगी, लेकिन अभी कहीं कोई डिटेंशन कैंप नहीं बन रहा है. उन्होंने बताया कि आसाम में डिटेंशन कैंप बने हैं, वह राजीव गांधी के समय में बने थे.
'पाक में घटी हिंदुओं की संख्या'
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. इसलिए देश का विभाजन कराया. उन्होंने कहा कि आजादी के समय पाकिस्तान के अंदर 23 प्रतिशत हिंदू अल्पसंख्यकों की आबादी थी. वह घटकर 2 प्रतिशत रह गई है. वहीं आजादी के समय हिंदुस्तान में 9 प्रतिशत मुस्लिम अल्पसंख्यक थे, जो आज 16 प्रतिशत हो गए हैं.