उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी एनकाउंटर पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार पक्षपात नहीं करती - अलीगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक होटल में पत्रकार वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी एनकाउंटर पर कहा कि योगी सरकार किसी के साथ पक्षपात नहीं करती हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Oct 9, 2019, 3:22 PM IST

अलीगढ़ :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जिले में एक होटल में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद को खत्म करने के लिए धारा 370 हटाई गई है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में हर जगह हम विजयी होंगे, हमारा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है.

प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें -पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: धरने पर बैठे तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को भेजा गया जेल

ये बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
झांसी एनकाउंटर के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार पक्षपात नहीं करती है. यह जो एनकाउंटर हुआ है यह सब खनन माफिया का खेल है. मजिस्ट्रेट जांच हो रही है, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. उपचुनाव में फाइट के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हमारी किसी से कोई फाइट नहीं है. हमारे ऊपर संगठन की बहुत जिम्मेदारी है. हमारा संकल्प जनता की सेवा करना और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details