अलीगढ़:अलीगढ़ में रघुनाथ पैलेस पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समीक्षा बैठक में कहा कि नगर निकाय चुनाव, एमएलसी चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने जो कार्यक्रम डिजाइन किए हैं. उसमें सेवा के कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे और इसके लिए कार्यकर्ताओं को और जोड़ेंगे.
इसे भी पढ़े-मुलायम सिंह यादव अब भी ICU में, यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या
अखिलेश यादव की सरकार में अराजकता, गुंडागर्दी चरम पर थी: भूपेंद्र चौधरी - लोकसभा चुनाव की तैयारी
अलीगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के समय में कई घोटाले हुए. साथ ही अराजकता, गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के समय में घोटाले हुए. साथ ही अराजकता, गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. भर्ती में बेईमानी थी. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है. प्रदेश की बेहतरी के लिए मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव के लिए विशेष रणनीति बनाई है.