उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 13, 2023, 8:17 PM IST

Updated : May 13, 2023, 9:54 PM IST

ETV Bharat / state

मेयर निर्वाचित होने पर प्रशांत सिंघल बोले- नया जरूर हूं, लेकिन परिश्रम करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा

अलीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने 60 हजार वोट के साथ जीत दर्ज की है. वहीं, सपा के हाजी जमीर उल्लाह दूसरे स्थान पर रहे. नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे.

मेयर चुनाव जीतने पर प्रशांत सिंघल
मेयर चुनाव जीतने पर प्रशांत सिंघल

अलीगढ़: अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रशांत सिंघल ने करीब 60 हजार वोट से जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछली बार बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को हराया था. लेकिन इस बार बसपा तीसरे नंबर पर चली गई और भाजपा ने समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्ला को भारी मतों के अंतर से हराया. शुरुआती रुझान में ही प्रशांत सिंघल आगे चल रहे थे. उनकी बढ़त जो शुरुआत में मिली वह अंत तक जारी रही. प्रशांत सिंघल को कुल 193889 वोट मिले. वहीं, समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्लाह को 132987 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.

मेयर चुनाव जीतने पर प्रशांत सिंघल

नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने उद्योगपति प्रशांत सिंघल को प्रत्याशी बनाया, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने सपा छोड़कर आए सलमान शाहिद को मेयर प्रत्याशी बनाया. वहीं, सपा ने दो बार के एमएलए रहे हाजी जमीर उल्ला खान पर दांव खेला. जबकि कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी सीपी गौतम को खड़ा किया. आम आदमी पार्टी ने राजकुमार लोधी को मेयर का टिकट दिया. जबकि एआईएमआईएम से गुफरान नूर मेयर प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. अलीगढ़ नगर निगम का गठन 27 साल पहले हुआ था.

अलीगढ़ मेयर चुनाव प्रशांत सिंघल ने जीता



जीत हासिल करने के बाद प्रशांत सिंघल ने कहा कि हर समाज को साथ लेकर शहर में जन जागरूक अभियान चलाएंगे. इसके लिए एकजुट होकर पूरी पब्लिक को साथ लेकर शहर को साफ बनाना है. जितने भी नए वार्ड जुड़े हैं. वहां युद्ध स्तर पर पहले काम होगा. वही पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर टीम वर्क के साथ काम करेंगे. ताकि शहर में जाम की समस्या कम हो और शहर में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम बनाना है. वहीं, हाउस टैक्स को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे हैं सरकार के सामने रखा जाएगा, जो भी निष्कर्ष निकलेगा.

वह जनता के लिए बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और जिम्मेदारी मिला है और जनता को विश्वास दिलाता हूं कि नया जरूर हूं. लेकिन परिश्रम करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा. श्रद्धा के साथ शहर में काम करूंगा. वही उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ चल रही है. सब समाज के लोग इसे समझ रहे हैं और धीरे-धीरे बीजेपी की ताकत को बढ़ा रहे हैं.

भाजपा के मेयर पद जीते प्रशांत सिंघल 38 साल के हैं और मेयर प्रत्याशियों में सबसे युवा उम्र के हैं. वही सबसे अमीर प्रत्याशी होने का श्रेय भी उन्हें हैं. नामांकन दाखिल करते समय अपने व्यौरे में करीब 70 करोड़ के मालिक है. एएमयू से ग्रेजुएशन कर चुके हैं. उनके पास डबल बैरल और एक पिस्टल शास्त्र है, पहली बार राजनीति में प्रशांत सिंघल उतरे और मेयर चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

Last Updated : May 13, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details