अलीगढ़: अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रशांत सिंघल ने करीब 60 हजार वोट से जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछली बार बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को हराया था. लेकिन इस बार बसपा तीसरे नंबर पर चली गई और भाजपा ने समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्ला को भारी मतों के अंतर से हराया. शुरुआती रुझान में ही प्रशांत सिंघल आगे चल रहे थे. उनकी बढ़त जो शुरुआत में मिली वह अंत तक जारी रही. प्रशांत सिंघल को कुल 193889 वोट मिले. वहीं, समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्लाह को 132987 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने उद्योगपति प्रशांत सिंघल को प्रत्याशी बनाया, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने सपा छोड़कर आए सलमान शाहिद को मेयर प्रत्याशी बनाया. वहीं, सपा ने दो बार के एमएलए रहे हाजी जमीर उल्ला खान पर दांव खेला. जबकि कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी सीपी गौतम को खड़ा किया. आम आदमी पार्टी ने राजकुमार लोधी को मेयर का टिकट दिया. जबकि एआईएमआईएम से गुफरान नूर मेयर प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. अलीगढ़ नगर निगम का गठन 27 साल पहले हुआ था.
जीत हासिल करने के बाद प्रशांत सिंघल ने कहा कि हर समाज को साथ लेकर शहर में जन जागरूक अभियान चलाएंगे. इसके लिए एकजुट होकर पूरी पब्लिक को साथ लेकर शहर को साफ बनाना है. जितने भी नए वार्ड जुड़े हैं. वहां युद्ध स्तर पर पहले काम होगा. वही पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर टीम वर्क के साथ काम करेंगे. ताकि शहर में जाम की समस्या कम हो और शहर में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम बनाना है. वहीं, हाउस टैक्स को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे हैं सरकार के सामने रखा जाएगा, जो भी निष्कर्ष निकलेगा.