उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिला भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने 101 दीए जलाकर मनाई दिवाली - रूबी आसिफ खान

रूबी आसिफ खान ने बताया कि आज मैनें लक्ष्मी मां और गणेश जी की पूजा की है. मैं सबसे पहले सभी देशवासियों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 24, 2022, 11:06 PM IST

अलीगढ़: हमेशा अपनी हिंदूवादी सोच को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली मुस्लिम भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने दिवाली मनायी. इस दौरान उन्होंने अपने घर में 101 दिए जलाकर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की और घर को दीयों से रोशन किया. रूबी खान ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि त्योहारों को मिलजुलकर मनाए. ताकि हिंदू- मुसलमानों की एकता बनी रहे. रूबी आसिफ खान इससे पहले भी भगवान श्री राम गणेश और दुर्गा प्रतिमा अपने घर पर स्थापित कर चुकी है, जिससे वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी.

जानकारी देती भाजपा महिला नेता रूबी आसिफ खान

दिवाली के दौरान रूबी आसिफ खान ने बताया कि आज मैनें लक्ष्मी मां की और गणेश जी की पूजा की है. मैं सबसे पहले सभी देशवासियों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. दीपावली की और मेरी यही प्रार्थना है सभी लोगों से कि मिलजुलकर इस त्यौहार को मनाये और आगे इससे और ज्यादा बड़ा त्यौहार करें. ताकि हिंदू -मुसलमानों की एकता बनी रहे. हमारा देश आगे बढ़े. आज मैंने 101 दीये दीपावली पर जलाएं हैं और इससे पहले 50 दीये जलाए थे. अगली बार 151 दीये जलाऊंगी. उन्होंने कहा कि मैं इसी तरीके से त्यौहार को मनाती रहूंगी, और भाईचारा बढ़ाती रहूंगी.

ये भी पढ़ेंःBJP नेता रूबी आसिफ खान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- दुर्गा पूजा कर रही हो जान से मार देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details