उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ से दूसरी बार जीते सतीश गौतम, कहा-जिन्ना की तस्वीर को भेजेंगे पाकिस्तान

बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम ने लगातार दूसरी बार सांसद चुने जाने पर पार्टी नेतृत्व और जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजना है.

जीत पर बोलते हुए बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम.

By

Published : May 24, 2019, 8:10 PM IST

अलीगढ़: भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने दूसरी बार सांसद चुने जाने पर मोहम्मद अली जिन्ना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी जिन्ना की फोटो को पाकिस्तान भेजेंगे. इससे पहले भी वह जिन्ना की फोटो को हटाने के लिए कुलपति को पत्र लिख चुके हैं.

जीत पर बोलते हुए बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम.

जानें, क्या कहा सतीश गौतम ने...

  • भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान को दो लाख 29 हजार से अधिक मतों से हराया है.
  • जीतने के बाद सतीश गौतम ने कहा कि यह अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की जीत है.

यह भाजपा कार्यकर्ता व संगठन की जीत है. प्रदेश में योगी व देश में मोदी जी ने जो कार्य किया है, वह प्रेरणा स्रोत है. चुनाव के शुरुआत में मेरे खिलाफ विरोध कार्यकर्ताओं या जनता का नहीं था. वह प्रायोजित विरोध था, जिसे जनता ने धो दिया है.

-सतीश गौतम, बीजेपी प्रत्याशी, अलीगढ़


जिन्ना पर क्या बोले सतीश गौतम...

  • जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजना है और एएमयू में दलित व पिछड़ों को आरक्षण दिलवाना है.
  • जो मेरी मांग है, उस पर अटल हूं और यह मांग पूरी करके रहूंगा.
  • जिन्ना की तस्वीर को हटाने का समय आ गया है.

इससे पहले भी सतीश गौतम जिन्ना की तस्वीर को हटाने की बात कह चुके हैं. वह एएमयू के कोर्ट मेंबर भी है . अभी भी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details