अलीगढ़:जिले के गोंडा थाने में विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पैरवी करने पहुंचे बीजेपी विधायक के साथ थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगा है. इस दौरान खींचतान में बीजेपी विधायक का कुर्ता भी फट गया. ये खबर फैलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाने पर एसपी ग्रामीण समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई और मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. एसएसपी, सांसद सतीश गौतम और भाजपा विधायक के बीच बातचीत चल रही है.
बीजेपी विधायक से थाने में मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि इग्लास तहसील के गोंडा थाने में विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. इस बात को लेकर बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी थाने पहुंचे थे. विहिप कार्यकर्ता रोहित का कुछ दिन पहले सलीम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. सलीम पक्ष के लोगों ने विहिप कार्यकर्ता को घर में घुसकर मारा था. पहले थाना प्रभारी ने सलीम के खिलाफ मुकदमा लिख दिया. इसके बाद रोहित के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.