उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पैरवी करने थाने गए थे बीजेपी विधायक, पुलिस वालों ने कर दी पिटाई !

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता की पैरवी करने थाने पहुंचे विधायक राजकुमार के साथ थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप है.

etv bharat
थाने में बीजेपी विधायक के साथ मारपीट.

By

Published : Aug 12, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:27 PM IST

अलीगढ़:जिले के गोंडा थाने में विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पैरवी करने पहुंचे बीजेपी विधायक के साथ थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगा है. इस दौरान खींचतान में बीजेपी विधायक का कुर्ता भी फट गया. ये खबर फैलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाने पर एसपी ग्रामीण समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई और मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. एसएसपी, सांसद सतीश गौतम और भाजपा विधायक के बीच बातचीत चल रही है.

थाने में बीजेपी विधायक के साथ मारपीट.

बीजेपी विधायक से थाने में मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि इग्लास तहसील के गोंडा थाने में विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. इस बात को लेकर बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी थाने पहुंचे थे. विहिप कार्यकर्ता रोहित का कुछ दिन पहले सलीम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. सलीम पक्ष के लोगों ने विहिप कार्यकर्ता को घर में घुसकर मारा था. पहले थाना प्रभारी ने सलीम के खिलाफ मुकदमा लिख दिया. इसके बाद रोहित के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

विहिप कार्यकर्ता की पैरवी करने गए थे विधायक
बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी पर रुपये लेकर रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया. वहीं विधायक का कहना है कि रोहित को थाने में बुलाकर पीटा भी गया है. विधायक ने बताया कि जब हम थाने में बात करने आए तो थाना प्रभारी ने कहा कि हम ऐसा ही करेंगे और ऐसा ही होगा. विधायक ने कहा कि इसके बाद तीन दारोगाओं ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए. मेरे साथ मारपीट करने वालों में दारोगा देवेन्द्र, विवेक के साथ थाना प्रभारी अनुज सैनी भी शामिल थे.

बीजेपी विधायक ने लगाया आरोप
बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ने बताया कि पुलिस ने मेरे साथ मारपीट कर कपड़े फाड़े हैं. विधायक ने कहा कि अब हम न्याय चाहते हैं. वहीं मारपीट की खबर से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर पहुंच कर पुलिस वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर एसएसपी, सांसद सतीश गौतम, बीजेपी के कई विधायकों की सर्किट हाउस में बैठक हो रही है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details