उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : गाडिया लोहार जनजाति की मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - अलीगढ़ में गाडिया लोहार जनजाति

अलीगढ़ में गाडिया लोहार जाति के नाम से एक जनजाति रहती है, लेकिन उनको आज तक आवास या उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. इसी सिलसिले में उनकी सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी.

By

Published : May 14, 2019, 8:07 AM IST

अलीगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन गाडिया लोहार जनजाति के लोगों का सर्वे और मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से लाभान्वित बनाने के लिए सौंपा गया है.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी.
  • 450 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी सरकार ने इन गरीब शोषित परिवारों के उत्थान के लिए कोई योजना नहीं बनाई है.
  • गाडिया लोहार जनजाति के लोग प्रत्येक शहर और कस्बे में सड़क किनारे झुग्गियों में रहकर लोहा पीटते दिखाई देते हैं.
  • अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप के इनके लिए जिलाधिकारी से मांग की है.
  • एक समिति का गठन करके शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराया जाये. साथ ही इन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आवासीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाये.

आज अलीगढ़ जिले और अन्य जिलों में गाड़िया लोहार जाति के नाम से एक जनजाति रहती है. महाराणा प्रताप जी को मुगलों के विरुद्ध उन्होंने तन-मन धन से सहयोग किया था. उनके औजार हथियार बनाये थे. पिछले साढ़े चार सौ वर्ष से दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन उनको आज तक आवास या उनकी मूलभूत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. उसी सिलसिले में उनकी सुविधाओं के लिए पहल की जाये. इसके विषय में हम लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया है.
डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा


क्षत्रिय महासभा के लोगों ने एक सर्वे किया है. बहुत गहनता से उसका अध्ययन करने के बाद आज मुझे बताया. डीएम साहब को आज मैंने जाकर ज्ञापन दिया. डीएम साहब से कहा इन सबका जनपद में सर्वे करा लिया जाये. भारत सरकार की योजना है, जो इनके लिए बनाई गई है. उन सबसे इन को लाभान्वित किया जाये.
ठाकुर दलवीर सिंह, विधायक, बरौली विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details