अलीगढ़: जिले में अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से मिले वेंटिलेटरों को कोरोना महामारी में इस्तेमाल न करने को मुद्दा बनाया है. दरअसल, दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से करीब 60 जीवन रक्षक वेंटिलेटर दिए गए थे, ताकि जनता को महामारी से बचाया जा सके. बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए लिखा है कि अस्पताल को मुहैया कराए गए 50 वेंटिलेटर शो-पीस बने हुए हैं.
महामारी में नहीं प्रयोग हो सकें वेंटिलेटर
कोरोना संक्रमण से आए दिन मरीजों की मौत हो रही है. वहीं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के एक कमरे में वेंटिलेटर बंद पड़े हैं. बताया जा रहा है कि दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से वेंटिलेटर मंगाये गए थे. हांलाकि पहले यहां 12 वेंटिलेटर थे. लेकिन, महामारी के दौर में पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से मंगाए गए वेंटिलेटर मरीजों के काम नहीं आ रहे. अस्पताल प्रबंधन इसके प्रयोग में कोई विशेष रूचि नहीं दिखा रहा.