उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महामारी में वेंटिलेटरों का इस्तेमाल न करने पर BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र - लखनऊ का समाचार

अलीगढ़ में अस्पताल की कुव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी एमएलए ठाकुर दलवीर सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से मिले वेंटिलेटर को कोरोना महामारी में उपयोग न करने का मुद्दा उठाया है.

बीजेपी एमएलए ने CM को लिखा पत्र
बीजेपी एमएलए ने CM को लिखा पत्र

By

Published : May 12, 2021, 10:52 AM IST

अलीगढ़: जिले में अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से मिले वेंटिलेटरों को कोरोना महामारी में इस्तेमाल न करने को मुद्दा बनाया है. दरअसल, दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से करीब 60 जीवन रक्षक वेंटिलेटर दिए गए थे, ताकि जनता को महामारी से बचाया जा सके. बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए लिखा है कि अस्पताल को मुहैया कराए गए 50 वेंटिलेटर शो-पीस बने हुए हैं.

बीजेपी एमएलए ने CM को लिखा पत्र

महामारी में नहीं प्रयोग हो सकें वेंटिलेटर
कोरोना संक्रमण से आए दिन मरीजों की मौत हो रही है. वहीं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के एक कमरे में वेंटिलेटर बंद पड़े हैं. बताया जा रहा है कि दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से वेंटिलेटर मंगाये गए थे. हांलाकि पहले यहां 12 वेंटिलेटर थे. लेकिन, महामारी के दौर में पीएम केयर्स फंड और विधायक निधि से मंगाए गए वेंटिलेटर मरीजों के काम नहीं आ रहे. अस्पताल प्रबंधन इसके प्रयोग में कोई विशेष रूचि नहीं दिखा रहा.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी एमएलए ने CM को लिखा पत्र

जीवन रक्षक उपकरणों का उपयोग सुनिश्चिच करें
भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार सरकारी अस्पतालों में संसाधन जुटाने के लिए कड़ा परिश्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिले के अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी है. कुछ मरीजों को समय पर वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध न होने के कारण जान गंवानी पड़ी और यह एक गंभीर प्रकरण है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से मिले मेडिकल उपकरणों और दवाइयों के उपयोग पर सवाल उठाया है. दलवीर सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जनता को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक चिकित्सकीय उपकरण और दवाओं का व्यवस्थित उपयोग सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details