उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मांगों के समर्थन में किसानों का प्रदर्शन, बीजेपी विधायक ने दिया आश्वासन

अलीगढ़ की हरदुआगंज मंडी में किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि पिछले 6 दिनों से धान की तौलाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसान परेशान हो रहे हैं.

अलीगढ़ में किसानों का प्रदर्शन
अलीगढ़ में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 28, 2020, 7:11 PM IST

अलीगढ़: शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में हरदुआगंज मंडी में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक दलवीर सिंह और उप जिलाधिकारी अनीता यादव मंडी पहुंचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं सुनी. एसडीएम ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा.

छह दिनों से धान की नहीं हुई तौलाई
किसान प्रेमपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरदुआगंज मंडी में पिछले 6 दिनों से धान की तौलाई नहीं हो पा रही है. इस कारण लगभग 15 ट्रैक्टर मंडी में रुके हुए हैं. भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने जिलाधिकारी एवं लखनऊ में अधिकारियों से बात करके धान की तौलाई करवाने का आश्वासन दिया.

कासिमपुर नहर में सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी
किसान एसके सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में गोवंश के कारण किसान की फसल बर्बाद हो रही है. उस पर रोक लगाई जाए. प्रदेश महासचिव डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कासिमपुर माइनर में किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए पिछले 4 महीनों से आंदोलन किया जा रहा है. किसानों की धान की फसल सूख गई लेकिन गंग नहर के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. यदि किसान को पानी नहीं मिला तो किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

उपजिलाधिकारी अनीता यादव ने आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर किसानों की हर समस्याओं को दूर कराया जाएगा. इसके बाद किसान मंडी में रुके रहे और गंग नहर के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. उच्च अधिकारी जिले से बाहर होने के कारण जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि कल से माइनर में कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

किसानों ने दिया ज्ञापन

किसानों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया और मांग की कि जिले के सभी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद कराई जाएं.कासिमपुर माइनर को सही कराकर किसान को पानी उपलब्ध कराया जाए. बरौली के भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने मंडी में तुलाई शुरू करवाई. एसडीएम अनीता यादव के आश्वाशन पर किसानों ने धरना प्रदर्शन के आंदोलन को समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details