उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी MLA के गुर्गों ने टोलकर्मियों के साथ की मारपीट, देखें Video - bjp mla car breaks toll rule

अलीगढ़ में बीजेपी MLA के कार्यकर्ताओं ने सोमना टोल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

etv bharat
MLA के गुर्गों ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट

By

Published : Oct 6, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 2:13 PM IST

अलीगढ़: जनपद के गभाना टोल प्लाजा पर छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह के गुर्गों द्वारा मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

MLA के गुर्गों ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र छर्रा ( Charra assembly constituency) के भाजपा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह (MLA Thakur Ravindra Pal Singh) की गाड़ी में सवार कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मियों से मारपीट की. विधायक समर्थक बिना टोल दिए जबरन टोल पार करते समय टोल का बूम तोड़ दिया. बूम ठीक करने आए कर्मचारी के साथ केबिन में घुसकर विधायक के गुर्गों ने मारपीट की. इसके बाद जैसे-तैसे टोल पर सिक्योरिटी गार्डों ने आकर मामला शांत किया.

वहीं, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना गभाना स्थित टोल प्लाजा पर एक गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में गाड़ी सवार एक व्यक्ति द्वारा टोल प्लाजा के कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए हमलावर होने की बात संज्ञान में आई. टोलकर्मियों द्वारा तहरीर दी गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और हमलावर व्यक्ति व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर का शख्स दो महीने से जापान में लापता, पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार


Last Updated : Oct 6, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details