उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बीजेपी विधायक पर कारोबारी की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाने का आरोप - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ जिले में भाजपा विधयाक और उनके बेटे पर महिला और बच्चों को बंधक बनाने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
हार्डवेयर कारोबारी राजीव अग्रवाल

By

Published : Jun 30, 2022, 8:55 PM IST

अलीगढ़: कोल सीट से भाजपा विधायक अनिल पाराशर और उनके पुत्र पर महिला और बच्चों को बंधक बनाने का आरोप है. यह आरोप थाना क्वार्सी के आर्य नगर में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी राजीव अग्रवाल ने लगाया है. राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. राजीव कुमार ने पत्नी और बच्चे नहीं मिलने पर 15 अगस्त को एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

हार्डवेयर कारोबारी राजीव अग्रवाल
कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि 30 अप्रैल 2021 को पत्नी प्रीति, बेटी मुस्कान और बेटा रितिक शहर से बाहर गए थे. इसी दौरान षड्यंत्र कर भाजपा विधायक के पुत्र कार्तिक पाराशर ने उनकी पत्नी और बच्चे को अगवा कर लिया. उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे की तलाश की तो पता चला कि भाजपा विधायक के बेटे कार्तिक पाराशर की गिरफ्त में है. वहीं, अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में जब भाजपा विधायक अनिल पाराशर से बात की और उनके पुत्र कार्तिक के बारे में बताया. इस पर विधायक ने बात करने से इंकार कर दिया. इस बात की शिकायत लेकर थाना क्वार्सी भी गए, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं की गई. राजीव का आरोप है कि भाजपा विधायक उनकी पत्नी और बच्चे को बरगला कर मेरी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते हैं.

राजीव ने बताया कि पिछले 14 महीने से मेरी पत्नी और दोनों बच्चे लापता है. भाजपा विधायक और उनके बेटे के साथ अन्य लोग भी इस कार्य में शामिल हैं. राजीव का आरोप है कि जब भाजपा विधायक से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि भाग जा, नहीं तो तेरा काम तमाम हो जाएगा. राजीव ने बताया कि बच्चों से बात नहीं हो पाती है. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगें. राजीव का आरोप है कि क्वार्सी के आर्य नगर में स्थित उनका मकान विधायक खरीदना चाहते हैं और मना करने पर परिवार को बंधक बनाकर रखा है. बता दें कि राजीव की शादी को 21 साल हो चुके हैं. राजीव के बच्चे और विधायक के पुत्र साथ-साथ पढ़े हैं.

पढ़ेंः आठ STF जवानों के नरसंहार का मामला : 15 साल बाद कोर्ट ने 13 मुल्जिमों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हालांकि इस मामले में भाजपा विधायक का कहना है कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है. राजीव का अपनी रिश्तेदारी में भी विवाद चल रहा है. जिसके चलते वह दबाव बनवा कर समझौता कराना चाहते हैं. जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो झूठा आरोप लगाने लगे हैं. उन्हें नहीं पता कि पीड़ित के पत्नी और बच्चे कहां है. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्रवाई का आश्वासन के साथ जांच के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details