अलीगढ़ :पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण में धांधली का मामला सामने आया है. यह मामला भाजपा के विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने उजागर किया है. दरअसल, अभ्यर्थियों को जानबूझकर फेल करने और फिर मोटी रकम लेकर उत्तीर्ण करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मेडिकल बोर्ड को बदल दिया है. भाजपा विधायक ने इस गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों से की है.
- जनपद में इस समय पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है. रिश्वत न देने वाले अभ्यर्थियों को फेल किया जा रहा है.
- एडी हेल्थ की देखरेख में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य परीक्षण में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पुनः परीक्षण कराया जा रहा है.
- प्रत्येक अभ्यर्थी से एक से डेढ़ लाख रुपये घूस लेने की शिकायत मिली है.
- जिन अभ्यर्थियों को सीएमओ के अधीन मेडिकल बोर्ड से फेल किया जा रहा है, उन्हें एडी हेल्थ के अधीन बोर्ड घूस लेकर पास कर रहा है .
- भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने कहा कि अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस सौदेबाजी में लिप्त हैं.
- जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कार्यवाहक सीएमओ को नया बोर्ड गठित करने को कहा है.
पहले भी लगे हैं आरोप
साल 2015 में पुलिस भर्ती के दौरान भी मेडिकल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके बाद भर्ती बोर्ड को बदल दिया गया था.