उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने चुनाव जीतने के लिए तय की जिम्मेदारी - sunil bansal

बुधवार को भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल अलीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के रघुनाथ पैलेस में बीजेपी जिलाध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सुनील बंसल ने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में उनकी जिम्मेदारियों को सौंपा.

प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने चुनाव जीतने के लिए तय की जिम्मेदारी

By

Published : Apr 3, 2019, 9:51 PM IST

अलीगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे. बैठक शहर के रघुनाथ पैलेस में आयोजित हुई. बैठक में बीजेपी के जिलाध्याक्ष और महानगर अध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सुनील बंसल ने जिले के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में उनकी जिम्मेदारियों को सौंपा .

वहीं जिला मीडिया प्रभारी निशीथ शर्मा ने बताया कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता पर निर्भर करती है और संगठन ही चुनाव लड़ाता है. संगठन ही रणनीति बनाकर प्रत्याशी को चुनाव लड़ता है.इसी को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है और चुनाव को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है . किस पदाधिकारियों को क्या व्यवस्था देखनी है. यह तय किया गया है .वही पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी बांटी गई है.वहीं उन्होंने कहा बीजेपी का एकमात्र मूल मंत्र है 'बूथ जीतो चुनाव जीतो'.

प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने बीजेपी जिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक

वहीं उन्होंने बताया बूथों की तीन स्तरों पर ग्रेडिंग की गई है. जिसमें ए बी सी तीन ग्रेड दिया गया है. सी ग्रेड बूथ को मजबूत कर ए ग्रेड में लाने की तैयारी चल रही है. वही बूथों पर भी राजनीतिक समीकरण के हिसाब से कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है. हालांकि बंद कमरे में जिले के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली गई और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने पदाधिकारियों को मजबूत करने और तेजी से काम करने का संदेश दिया है और जिलेजिले में 18 अप्रैल को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details