उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 23 फरवरी को हुई हिंसा के आरोप में भाजपा नेता को पुलिस ने भेजा जेल - भाजपा नेता को पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीएए और एनआरसी के विरोध में 23 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में बवाल हुआ था. इसमें फायरिंग करने और दंगा भड़काने को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को आरोपी ठहराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अलीगढ़
भाजपा नेता को पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : Mar 13, 2020, 10:47 PM IST

अलीगढ़: सीएए और एनआरसी के विरोध में 23 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में हुए बवाल के आरोप में भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल. ऊपरकोट में हुए बवाल के दौरान गोली लगने से तारिक नाम का युवक घायल हुआ था, जिसका आज भी गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज. भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय पर 23 फरवरी को हुए बवाल के दौरान समुदाय विशेष के युवक पर फायरिंग करने का आरोप लगा है. विनय वार्ष्णेय भाजपा युवा मोर्चा महानगर के पूर्व महामंत्री है.

23 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में आगजनी, पथराव और फायरिंग के साथ जमकर बवाल हुआ था, जिसमें फायरिंग करने और दंगा भड़काने को लेकर पुलिस ने विनय वार्ष्णेय को आरोपी ठहराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को लेकर को महिलाओं का ऊपरकोट पर धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे, इस दौरान हुए बवाल में तारिक नाम का युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका मुख्य आरोपी मानते हुए विनय वार्ष्णेय सहित 3 लोगों को आरोपी बनाया था. इसे लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विनय वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में घटना हुआ था, जिसमें तारिक को गोली लगी थी, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 36/ 20 पंजीकृत हुआ था. इसमें तीन लोग नामजद है, सुरेंद्र, त्रिलोकी और विनय वार्ष्णेय. इसकी विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही थी. उसमें साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई. उसमें गुरुवार रात विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी कर ली गई है और उनको पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया है. इस पूरे प्रकरण में फॉरेंसिक टीम ने जांच किया है और इसमें पूरी जांच की जा रही है. इसमें साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए जो बात सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: समलैंगिक पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details