उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन पर तानाशाही का लगाया आरोप, काली पट्टी बांधकर करेंगे क्रमिक आंदोलन - बीजेपी नेता का जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध

अलीगढ़ में युवा भाजपा नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने के विरोध में महानगर मंत्री संजू बजाज ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने जिला प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया.

भाजपा नेताओं का जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
भाजपा नेताओं का जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 19, 2023, 9:08 AM IST

भाजपा नेताओं का जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

अलीगढ़: जिले में सात युवा भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने के मामले में महानगर मंत्री संजू बजाज ने पलटवार किया है. जिला प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाकर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया है. भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज ने कहा कि 26 मुकदमों के बारे में पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी है. खुन्नस निकालने के उद्देश्य से बदनाम कर रहे हैं. सभी मुकदमे जनता के लिए आंदोलन करने के लिए दर्ज हैं. प्रशासन के खिलाफ काली पट्टी बांधकर युवा भाजपा नेताओं ने विरोध जताया है. प्रशासन की तानाशाही पूर्ण कार्रवाई का विरोध किया गया. संजू बजाज ने बताया कि लव जिहाद, धर्म परिवर्तन को रोकने को लेकर मुकदमा लगे हैं. प्रशासन का क्रमिक आधार पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद में रहते हुए पीड़ितों की आवाज उठाने के चलते मुकदमे दर्ज किए गए हैं. यह मुकदमे क्रिमिनल प्रवृत्ति के नहीं हैं. आंदोलन के हैं. इन्हीं को आधार बनाकर जिला प्रशासन खेल कर रहा है. इसमें से आधे मुकदमों के बारे में तो पता भी नहीं है कि कब घटना हुई, कब मुकदमे लगे और कब चार्जसीट पहुंच गई.

संजू बजाज ने बताया कि पीड़ितों की सुनवाई को लेकर प्रशासन टालमटोल करता है. तमाम लोग थाने के चक्कर काटकर एसएसपी ऑफिस पहुंचते हैं. लेकिन, पीड़ितों की समस्या का समाधान नहीं होता. इसलिए, उन्हें मजबूरन पीड़ितों की आवाज उठानी पड़ती है. संजू बजाज ने कहा कि जो मुकदमे लिखे गए हैं, वह छात्र जीवन में काम करते हुए, हिंदू संगठनों, सैकड़ों बेटियों को लव जिहाद से बचाने, धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए दर्ज किए गए. संजू बजाज ने कहा कि प्रशासन चुपचाप मुकदमे लगाता रहा और उन्हें पता ही नहीं चला.

भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने बताया कि काली पट्टी बांधकर जिला प्रशासन का विरोध दर्ज करा रहे हैं. लोकतांत्रिक तरीके से जिला प्रशासन के खिलाफ क्रमिक आंदोलन चलाया जाएगा. भाजपा संगठन हमारे साथ है. संजू बाजार ने कहा कि हमारे शहर में लगातार कुट्टू, गाजा, चरस और नशीला इंजेक्शन धड़ल्ले से बिक रहा है. एसएसपी साहब खुद को ईमानदार बताते हैं, लेकिन, एसएसपी की नाक के नीचे दो नंबर के काम कैसे चल रहे हैं. जब इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाता है. भाजपा के नेताओं के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. वह विपक्ष की भूमिका निभा रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

महावीरगंज मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा पर दो मुकदमे दर्ज हैं. संजय शर्मा बताते हैं कि मलखान सिंह जिला अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टर रिश्वत मांग रहे थे. उसका विरोध किया तो मुकदमा दर्ज हो गया. कोरोना काल में भी एक व्यक्ति की मदद करने पर मुकदमा दर्ज हुआ. संजय शर्मा ने बताया कि भाजपा के सात नेताओं पर राजनीतिक मुकदमे हैं. संजय शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की मनोदशा खराब है.

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री व भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य विनय वार्ष्णेय ने बताया कि वे लोग जिला प्रशासन की आंख की किरकिरी बने हुए हैं. क्योंकि, यह आम नागरिकों की बात नहीं सुनते हैं. सीएए-एनआरसी मामले में एक युवक की मौत के मामले में वे जेल जा चुके हैं. ढाई साल बाद कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उनको छोड़ा था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हिस्ट्रीसीट खोल रहा है. जिला बदर और एनकाउंटर जैसी कार्रवाई करने में जुटा है.

यह भी पढ़ें:पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले, लोकसभा चुनाव में बीजेपी ही सरकार बनाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details