अलीगढ़: सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं थाने में घुसकर दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बीजेपी महानगर मंत्री संजू बजाज के खिलाफ थाना ऊपरकोट कोतवाली में पीड़ित दारोगा ने मुकदमा दर्ज कराया है. दरोगा सुरेश चंद्र शर्मा ने बीजेपी नेता संजू बजाज व उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बीजेपी नेता पर पुलिस कर्मियों से मारपीट, अभद्रता व धमकी देने का आरोप है.
ये है मामला
तहरीर के मुताबिक, शनिवार को बीजेपी नेता संजू बजाज ऊपरकोट कोतवाली में किसी मामले में सिफारिश के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई. इसके बाद बीजेपी नेता गाली-गलौज करने लगे. जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने मारपीट की और वर्दी उतारवाने की धमकी देने लगे.
हनक में सुमार BJP नेता ने थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों से की मारपीट, वर्दी उतरवाने की धमकी दी
थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों से मारपीट करने, धमकी देने के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता संजू बजाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरोगा सुरेश चंद्र शर्मा ने बीजेपी नेता संजू बजाज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
हनक में सुमार BJP नेता ने थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों से की मारपीट