अलीगढ़: ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री (RISHI SUNAK PRIME MINISTER OF UK) बनने के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM adhyaksh Asaduddin Owaisi) असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया था. ओवैसी ने कहा था कि इंशाअल्लाह एक हिजाब पहनने वाली बच्ची भारत की पीएम बनेगी. इस पर भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने पलटवार किया है.
बुधवार को अलीगढ़ भाजपा नेता रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan on AIMIM adhyaksh Asaduddin Owaisi) अलीगढ़ गई थीं. उन्होंने कहा कि भारत में किसी अल्पसंख्यक के प्रधानमंत्री बनने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. ओवैसी हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं., जो महिलाएं हिजाब पहनती हैं वह खौफ और मुस्लिम लोगों के दवाब में जीती हैं. वह अच्छी महिला नहीं बन सकती, तो देश की प्रधानमंत्री क्या बनेगी.
मीडिया से बात करतीं भाजपा नेता रुबी आसिफ खान पढ़ें-भड़काऊ भाषण देने का मामला, आजम खान दोषी करार
बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा दिए गए बयान पर अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जयगंज मंडल प्रभारी रूबी आसिफ खान (BJP leader Ruby Asif Khan) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब जब भी बयान देते हैं. वह देश को भड़काने वाला बयान देते हैं. उनके बयान बिल्कुल ठीक नहीं है. हिजाब पहनने वाली कभी प्रधानमंत्री तो क्या अच्छी महिला नहीं बन सकती हैं. जो हिजाब पहनती हैं उनको मुस्लिम समाज के लोग डरा-धमकाकर रखते हैं. वह कभी आगे नहीं बढ़ सकती. यह उनकी गलत सोच है. जो खुलकर अपने हिंदुस्तान में जीए वही महिला प्रधानमंत्री बन सकती है.
पढ़ें-सदस्यता अभियान से BSP का किनारा, अब छोटी-छोटी कैडर मीटिंग पर फोकस