अलीगढ़ : जिले में जिला पंचायत सदस्य का टिकट कटने से नाराज भाजपा पदाधिकारी ने पार्टी से नाता तोड़ दिया. निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में रविवार को नामांकन किया. अतरौली क्षेत्र के वार्ड 8 से टिकट कटने से नाराज डॉ. पुष्पेंद्र लोधी ने भाजपा के अतरौली मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और वार्ड 8 से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए. वार्ड आठ से भाजपा नेता और उद्योगपति राजेश भारद्वाज की पुत्रवधू खुशबू भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है. इस वार्ड से डॉ. पुष्पेंद्र लोधी ने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने पुष्पेंद्र को टिकट न देकर भाजपा नेता की बहू खुशबू को टिकट दिया, जिसके चलते पुष्पेंद्र लोधी ने पार्टी से बगावत शुरू कर दी.
टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा, बनेंगे निर्दलीय प्रत्याशी - पुष्पेंद्र लोधी ने का इस्तीफा
अलीगढ़ में जिला पंचायत सदस्य का टिकट न मिलने से नाराज भाजपा पदाधिकारी ने पार्टी से नाता तोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में रविवार को नामांकन किया है. डॉ. पुष्पेंद्र लोधी ने भाजपा के अतरौली मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और वार्ड 8 से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
ग्रामीणों ने की भाजपा के खिलाफ नारेबाजी
उन्होंने बताया कि पार्टी के अतरौली मंडल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. पुष्पेंद्र लोधी के समर्थन में इलाके के लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कार्यकर्ता को उपेक्षा कर पूंजीपति को टिकट दिया गया है. और क्षेत्र के लोग इससे नाराज हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि भाजपा ने ऐसा प्रत्याशी उतारा है जो कभी क्षेत्र में नहीं आया. पुष्पेन्द्र लोधी ने कहा कि भाजपा ने टिकट नहीं दिया. लेकिन चुनाव जरुर जीतेंगे. भाजपा से नाराज ऐसे कई कार्यकर्ता हैं. जिन्हें टिकट नहीं मिला. वह निर्दलीय या दूसरी पार्टी के टिकट से पंचायत चुनाव के मैदान में ताल ठोक रहें हैं.