उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: विवादित बयान देने वाले भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी - सीएए के समर्थन में दिया था विवादित बयान

श्रम एवं सेवायोजन राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष व राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह को एक युवक ने फोन से जान से मारने की धमकी दी है. रघुराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अलीगढ़ में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया था.

etv bharat
भाजपा नेता रघुराज सिंह

By

Published : Jan 14, 2020, 7:38 PM IST

अलीगढ़ :श्रम एवं सेवायोजन राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अलीगढ़ में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया था. यह धमकी अंतरराष्ट्रीय कॉल नंबर +364 436 7549 से दी गई है.

फोन से मिली धमकी
भाजपा नेता रघुराज सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर यह धमकी 14 तारीख को 12:57 पर दो बार दी गई. रघुराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री को भी एक सप्ताह के अंदर बम से उड़ा कर मारने की धमकी दी गई है.

जानकारी देते भाजपा नेता रघुराज सिंह.

इसे भी पढ़ें -मोदी-योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगाः राज्यमंत्री रघुराज सिंह

मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
श्रम एवं सेवायोजन राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भी भेजी है. इसमें उन्होंने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा खुद के लिए सुरक्षा भी मांगी है. उन्होंने शिकायती पत्र डीजीपी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, आईजी, डीआईजी और एसएसपी को भी प्रेषित किया है.

दिया था विवादित बयान
भवन एवं संनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्श दात्री समिति के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रविवार को नुमाइश मैदान में आयोजित सभा में भाषण दिया था. जिससे क्षुब्ध होकर अंतरराष्ट्रीय नंबर से मेरे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details