उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा के 'गालीबाज' नेता के बाद अलीगढ़ में BJP नेता की गुंडई, सीसीटीवी फुटेज वायरल - Bullying of BJP leader in Aligarh

सोशल मीडिया पर अलीगढ़ के एक बीजेपी नेता की गुंडई का सीसीटीवी फुटेज वायरल (BJP neta bullying CCTV footage viral) हो रहा है. इस फुटेज में बीजेपी नेता मजदूर को लात, घूंसों और थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
BJP नेता की गुंडई का सीसीटीवी फुटेज की वायरल तस्वीर

By

Published : Aug 9, 2022, 12:09 PM IST

अलीगढ़:नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी की गुंडई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अलीगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता द्वारा मजदूर के साथ खुलेआम मारपीट करने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता के इस गुंडई का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल (BJP neta bullying CCTV footage viral) हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एक मजदूर को लात, घूंसे और थप्पड़ से मारते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. उसी दौरान थाना गांधी पार्क इलाके में सड़क पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के चलते दबंग भाजपा नेता की गाड़ी नहीं निकल पाई. जिसके कारण भाजपा नेता आग बबूला हो गए और गाड़ी से उतर कर सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली -गलौज और अभद्रता करने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों को लात, घुसे और थप्पड़ों से पिटाई भी की. बीजेपी नेता के इस अभद्रता का वीडियो पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details