अलीगढ़:इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 10वें राउंड की मतगणना हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी 27, 247 मत पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बसपा के अभय कुमार 17, 738 मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
इस दौरान मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी ने कहा कि आगे भी मतगणना में बढ़त जारी रहेगी और यह माननीय मोदी जी की और योगी जी की जीत है. जो विकास किया है, उसी के आधार पर जीत मिलती नजर आ रही है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आगे भी पार्टी विकास करेगी.