उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ उपचुनाव: इगलास विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने किया जीत का दावा

अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 10वें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी आगे चल रहे हैं. वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि यह बढ़त आखिर तक बरकरार रहेगी.

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी.

By

Published : Oct 24, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 1:10 PM IST

अलीगढ़:इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 10वें राउंड की मतगणना हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी 27, 247 मत पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बसपा के अभय कुमार 17, 738 मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी प्रत्याशी.

इस दौरान मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी ने कहा कि आगे भी मतगणना में बढ़त जारी रहेगी और यह माननीय मोदी जी की और योगी जी की जीत है. जो विकास किया है, उसी के आधार पर जीत मिलती नजर आ रही है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आगे भी पार्टी विकास करेगी.

ये भी पढ़ें: यूपी वि.उपचुनाव मतगणना LIVE: लखनऊ में भाजपा और रामपुर में सपा आगे

उन्होंने कहा कि 70 साल से विकास नहीं हुआ. धीरे-धीरे 5 साल में विकास हुआ है. अब आने वाले ढाई साल में भी विकास होगा.

Last Updated : Oct 24, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details