अलीगढ़: इगलास (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) से सुमन दिवाकर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया.
- राष्ट्रीय लोकदल ने इगलास विधानसभा सीट से पहले मुकेश कुमार को उम्मीदवार बनाया था.
- जाट बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से राष्ट्रीय लोकदल ने आखिरी समय पर सुमन दिवाकर को उम्मीदवार बनाया.
- भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में नामांकन के दौरान गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर और अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद.
- राष्ट्रीय लोकदल ने आखिरी समय पर अपना उम्मीदवार बदल दिया.
- 21 अक्टूबर को 345 मतदान केंद्रों पर कुल 3,75,813 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे.
- 24 अक्टूबर को मतगणना होने के बाद इगलास विधानसभा क्षेत्र को नया विधायक मिलेगा .
भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार जो कार्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्व विश्वास को लेकर पार्टी आगे बढ़ी है. सभी समाज पर पार्टी का वर्चस्व है. हमारे सामने कोई पार्टी नहीं है. चुनाव में विकास के मुद्दे रहेंगे, जो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने किए हैं. ढाई साल और पांच साल में जो उपलब्धियां हैं. गरीबों में जो योजना चलाई हैं. हमारी आयुष्मान योजना पर हम काम करेंगे.