अलीगढ़. बीजेपी ने सातों सीटों पर भारी बहुमत से विजय हासिल किया है. भारतीय जनता पार्टी से अतरौली विधानसभा प्रत्याशी शिक्षा राज्य मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के प्रपौत्र संदीप सिंह समेत सभी सातों भाजपा प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है. इस मौके पर संदीप सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए बताया कि जनता ने एक बार फिर से सेवा का मौका दिया है. कहा अब तक जो भी कार्य होते आए हैं, वो सभी बाबूजी की इच्छा से रहे हैं. आगे भी उनके बताए रास्ते पर चलते रहेंगे.
अलीगढ़ में भाजपा ने सभी सातों सीटों पर फिर से लहराया परचम
बीजेपी ने सातों सीटों पर भारी बहुमत से विजय हासिल किया है. संदीप सिंह ने सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि जनता ने एक बार फिर से सेवा का मौका दिया है. कहा कि अब तक जो भी कार्य होते आए हैं वो सभी बाबूजी की इच्छा से रहे हैं. आगे भी उनके बताए रास्ते पर चलते रहेंगे.
वहीं, रिजल्ट फाइनल होने के बाद एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया मतगणना का सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से देर शाम को संपन्न हो चुका है. सातों विधानसभाओं पर भाजपा ने विजय हासिल की है. सभी को प्रमाण पत्र भी दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सातों विधानसभा पर अलग-अलग 30 से 35 राउंड खोले गए जिसमें सर्वाधिक अतरौली के 35 राउंड रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप