अलीगढ़: एएमयू के संस्थापक शिक्षाविद और समाज सुधारक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को एथलेटिक्स ग्राउंड में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एएमयू के पूर्व छात्र व अमेरिका निवासी डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने कहा कि सर सैयद ने मानव समाज में शांतिपूर्ण अस्तित्व, सहयोग तथा साम्प्रदायिक सदभाव के पक्षधर के रूप में आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.
एएमयू के संस्थापक शिक्षाविद और समाज सुधारक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को एथलेटिक्स ग्राउंड में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने कहा कि सर सैयद का मानना था कि किसी भी पिछड़े समाज के सम्पूर्ण विकास की कुंजी शिक्षा में निहित है.