उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में मनाया गया सर सैयद अहमद खां का 202वां जन्म दिवस - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सैयद अहमद खां का जन्मदिन मनाया गया. एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. फ्रेंक इस्लाम इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

सैयद अहमद खां का जन्मदिन मनाया गया.

By

Published : Oct 18, 2019, 1:36 PM IST

अलीगढ़: एएमयू के संस्थापक शिक्षाविद और समाज सुधारक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को एथलेटिक्स ग्राउंड में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एएमयू के पूर्व छात्र व अमेरिका निवासी डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने कहा कि सर सैयद ने मानव समाज में शांतिपूर्ण अस्तित्व, सहयोग तथा साम्प्रदायिक सदभाव के पक्षधर के रूप में आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

सैयद अहमद खां का जन्मदिन मनाया गया.

एएमयू के संस्थापक शिक्षाविद और समाज सुधारक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को एथलेटिक्स ग्राउंड में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने कहा कि सर सैयद का मानना था कि किसी भी पिछड़े समाज के सम्पूर्ण विकास की कुंजी शिक्षा में निहित है.

डॉ. इस्लाम ने कहा कि सर सैयद का मानना था कि किसी भी पिछड़े समाज के सम्पूर्ण विकास की कुंजी शिक्षा में निहित है. भारत के मुसलमान तब तक अपने समकक्ष भारतीयों के बराबर नहीं आ सकते जब तक वह अपना ध्यान शिक्षा के ग्रहण पर केन्द्रित नहीं करते. इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिये सर सैयद ने पहले मदरसतुल उलूम फिर मोहम्मडन एंग्लो ओरियंटल कॉलेज की स्थापना की और आधुनिक एवं पाश्चात्य ज्ञान के ग्रहण का मार्ग प्रशस्त किया.

सर सैयद ने अपनी संस्था के द्वार भारत के सभी धर्मों और वर्गों के लिये खुले रखें. डॉ. फ्रेंक इस्लाम ने कहा कि सर सैयद द्वारा स्थापित यही संस्था आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में एक बड़े वृक्ष के रूप में फल फूल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details