अलीगढ़:पुलिस ने बाइक चुराकर और उसे काटकर कबाड़ी को बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इनके कब्जे से कटी हुई बाइक के पुर्जे, बाइक काटने की किट और चोरी की गई दो बाइक भी बरामद की है. थाना बन्ना देवी पुलिस ने नगला मान सिंह इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़: चोरी की बाइक बेचने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार - बाइक चोरी करने वाला गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
अलीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी कर कबाड़ में बेचने वाले गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को नगला मानसिंह की पुलिया के पास शशि के होने की सूचना मिली. पुलिस ने दबिश देकर शशि कपूर और राजेश व शारदा को दबोच लिया. उनके पास से एक बोरी में चोरी की कटी हुई बाइक के पुर्जे और बाइक काटने की किट बरामद हुई.
पूछताछ में शशि ने बताया कि दो दिन पहले उसने ग्लैमर मोटर साइकिल बारहद्वारी से चुराई थी. चोरी करने के बाद यह बाइक अपने रिश्तेदार के घर खड़ी की थी, जिसे बेचने की फिराक में था. कोई ग्राहक नहीं मिलने के कारण अपने साथी राजेश व शारदा की मदद से बाइक को काटकर कबाड़ी को बेचने की तैयारी थी.