उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - अलीगढ़ में बाइक सवारों ने युवक पर चलाई गोली

यूपी के जनपद अलीगढ़ स्थित थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया.

पीड़ित परिजन से बातचीत करती पुलिस.
पीड़ित परिजन से बातचीत करती पुलिस.

By

Published : Jul 27, 2020, 12:10 PM IST

अलीगढ़ :जनपद अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार कोबाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में मचा हड़कंप. आनन-फानन में जख्मी हालत में युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना सिविल लाइन में रविवार शाम के समय सिंचाई विभाग की सरकारी कॉलोनी के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक, समीर नाम का युवक जो कि दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह अपनी बहन का इलाज कराने के लिए यहां आया हुआ था. जिले रविवार को बाइक सवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस इलाके को नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है. इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details