अलीगढ़:जिले के मुरसान कोतवाली इलाके के नगला सुखा गांव में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. गंगा पुरम कॉलोनी का रहने वाला युवक अपनी मौसी के घर जा रहा था, जिसे कार सवार बदमाशों ने बंधक बना लिया और गोली मार दी. बदमाश घायल युवक को कोटा रोड तिराहे के पास फेंक कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं हाथरस गेट पुलिस और एसओजी टीम मामले की छानबीन में जुट गई है.
- अलीगढ़ में बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी.
- गंगा पुरम कॉलोनी का रहने वाला युवक अपने मौसी के घर जा रहा था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.
- वहीं पुलिस की एसओजी टीम मामले की छानबीन में जुट गई है.
गंगापुर कॉलोनी का रहने वाला राजकुमार अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मुरसान इलाके के नगला सुखा गांव अपनी मौसी के घर जा रहा था. कोटा गांव के पास कार सवार कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट की. युवक के साथ मारपीट के बाद उसके पैर में गोली मारकर कोटा रोड तिराहे के पास फेंक कर फरार हो गए.