उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपत्ति से की लूटपाट - Vijaygarh Police Station

यूपी के अलीगढ़ में बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश दंपत्ति से डेढ़ लाख रुपये और गहने लूटकर फरार हो गए.

अलीगढ़ में दंपत्ति से लूट.
अलीगढ़ में दंपत्ति से लूट.

By

Published : May 27, 2021, 3:38 AM IST

अलीगढ़: जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के नगला केसिया बंबा के निकट बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर दपंति से लूटपाट की. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पीड़ित दंपत्ति बुधवार की शाम को भतीजे के इलाज के लिए पैसे देने के लिए जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-बंदूक के बल पर 4 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

डेढ़ लाख रुपये और आभूषण लूटे
जलेसर निवासी दंपत्ति धर्मेंद्र कुमार पत्नी यशोदा ने बताया कि विजयगढ़ के गांव बादरी में यशोदा का मायका है, जहां उसके भतीजे की तबीयत खराब चल रही है. उसे देखने और इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये देने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपाचे और स्प्लेंडर सवार चार नकाब पोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. पीड़ित यशोदा के मुताबिक बदमाशों ने उसके पति धर्मेंद्र की कनपटी पर तमंचा रख दिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसके पास इलाज के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये और पहने हुए जेवरात लूटकर फरार हो गए. यशोदा ने बताया कि जाते समय दो बदमाशों के नकाब खुल गए थे तो उन्हें पहचान लिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details