अलीगढ़: अलीगढ़ में 18 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा अपनी मांगों को लेकर रेल रोको अभियान चलाएगा. इस अभियान को गति देने के लिए किसान नेता विभिन्न इलाकों में मोदी और योगी सरकार का पुतला दहन करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी को लेकर टप्पल, खैर, पिसावा इलाके में भी पुतला दहन करने का किसान नेताओं ने प्रयास भी किया, मगर पुलिस की तत्तपरता के चलते किसान नेता अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके, फिलहाल पुलिस ने किसान नेताओं को नजरबंद किया है.
दरअसल, एक दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत टप्पल इलाके में किसानों से आंदोलन को लेकर रणनीति तय की थी. जिसके तहत राकेश टिकैत ने रेल रोको अभियान और लखनऊ में महापंचायत के लिए कहा था. इसको लेकर के किसान सरकार के खिलाफ पहले ही विरोध प्रदर्शन में जुट गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ओपी सिंह कमांडर ने बताया कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर थोपी गई नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़क और रेल रोको अभियान के तहत सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.