उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh News: प्रधान नीलम सिंह को मिला स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित - Clean Sujal Shakti Samman 2023

अलीगढ़ के ग्राम भरतपुर की सरपंच नीलम सिंह को राष्ट्रपति ने ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया.

प्रधान नीलम सिंह
प्रधान नीलम सिंह

By

Published : Mar 4, 2023, 8:54 PM IST

अलीगढ़:महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शनिवार को अलीगढ़ की नीलम सिंह को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया. नीलम सिंह तहसील खैर के ब्लॉक टप्पल से ग्राम भरतपुर से सरपंच हैं. भरतपुर की प्रधान नीलम सिंह व पूर्व प्रधान अमित द्वारा जन समुदाय के सहयोग से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में घर-घर से कचरा संग्रहण कर एकत्रित कचरे को कंचन केंद्र पर प्रबंधित कर जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई. साथ ही कचरा पात्र व प्लास्टिक बैंक की स्थापना कराई है. तरल अपशिष्ट प्रबंधन में सभी घरों का पानी नाली में प्रवाहन की व्यवस्था बनाते हुए गंदे जल के प्रबंधन करने के लिए सिल्ट चेम्बर व फिल्टर चेम्बर का निर्माण किया है. जिससे अब तालाब के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, अब ग्राम में स्वच्छता दिखती है. भरतपुर की प्रेरणा से अन्य ग्राम भी मॉडल बनने की राह पर है.

महामहिम राष्ट्रपति ने पुरस्कार वितरण के के बाद कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मातृशक्ति को प्राप्त असाधारण उपलब्धि अन्य लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. महिलाएं ही परिवार बनाती हैं, समाज और देश भी बनाती हैं. उन्होंने कहा कि जल शक्ति, नारी शक्ति के बिना फलीभूत नहीं हो सकती है. मेरा मानना है कि यदि यह दोनों शक्तियां एक हो जाएं, तो समाज का कायाकल्प हो जाएगा. सामाजिक समृद्धि और परिवर्तन के लिए इन दोनों शक्तियों की आवश्यकता है.

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रधान नीलम सिंह को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 के लिए बधाई दी है. डीएम ने कहा कि नीलम सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों से जनपद के अन्य प्रधान अवश्य ही प्रेरणा प्राप्त करेंगे. महिला सशक्तीकरण के दौर में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करते हुए असाधारण कार्य किए जा रहे हैं, इससे अवश्य ही जनपद का नाम आगे भी रोशन होगा.

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दिए गये स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 की साक्षी बनी. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिये धनराशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है. ग्राम भरतपुर की प्रधान नीलम सिंह द्वारा इस दिशा में अभिनव प्रयोग किया गया. जिसे ’’कचरा से कंचन’’ का नाम दिया गया.

इस अभिनव प्रयोग के अन्तर्गत घर-घर से ई-व्हीकल के माध्यम से कचरा एकत्रित कर एक निश्चित स्थान पर लाया जा रहा है, फिर उसकी छंटनी की जाती है, घरों पर यूजर चार्जेज भी लगाए गये हैं. भरतपुर ग्राम में शहरी संसाधन यथा- सीसीटीवी, ओपन जिम, पंचायत सचिवालय, स्वच्छ सार्वजनिक स्थल भी बनाए गए हैं. नीलम सिंह को मिला पुरस्कार जनपद के लिए नये आयाम स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें:Pond Like Map Of India: ग्राम प्रधान ने जल सरंक्षण ने बनाया भारत के नक्शे वाला तालाब, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details