अलीगढ़: देश भर में हिजाब विवाद का मामला गर्माया हुआ है. इसके साथ ही अब जालीदार टोपी, बुर्का भी तूल पकड़ रहा है. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में एएमयू तक पैदल मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को एएमयू कैंपस तक जाने से रोक दिया गया.
विश्वविद्यालय मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को एएमयू के यूनिवर्सिटी सर्किल और बाबे सैयद गेट तक जाने से रोका गया है. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.
हिजाब विवाद को लेकर AMU मार्ग पर बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन - भगवा गमछा हिजाब विवाद
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में एएमयू तक हिजाब विवाद को लेकर निकाला पैदल मार्च. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे कई थानों की फोर्स संग मौके पर मौजूद हैं. कार्यकर्ता हिजाब, बुर्का और जालीदार टोपी कॉलेज कैंपस में पहन कर आने का किया विरोध.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण को अवमानना नोटिस
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हिजाब, बुर्का और जालीदार टोपी का कॉलेज कैंपस में पहन कर आने का विरोध कर रहे हैं. वहीं अलीगढ़ पुलिस ने विरोध मार्च को रोक दिया है और मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है.
इससे पहले भी डीएस कॉलेज में हिजाब, जालीदार टोपी और बुर्का पहनने को लेकर विरोध हुआ था. जिसके बाद डीएस कॉलेज प्रशासन ने भगवा के साथ हिजाब को भी पहन कर आने के लिए बैन लगा दिया. कॉलेज परिसर के अंदर ड्रेस कोड में आने को छात्रों को कहा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप