अलीगढ़ : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक मदरसे में भी रामधुन के साथ भजन-कीर्तन होंगे. शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित मदरसा चाचा नेहरू के प्रिंसिपल व एएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इलियास का कहना है कि हम भारतीय संस्कृति व गंगा जमुना तहजीब पर विश्वास रखने वाले लोग हैं. 22 जनवरी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हमारा मदरसा भी भागीदार होगा. इसको लेकर मदरसों के बच्चों ने भजन-कीर्तन गाने की तैयारी की है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदरसे का पूरा स्टाफ भी जुटा हुआ है. बता दें कि शहर में स्थित मदरसा चाचा नेहरू की संस्थापक भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी हैं.
प्रोग्राम को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित :मदरसा चाचा नेहरू की वाइस प्रिंसिपल यासमीन खालिद का कहना है कि 22 जनवरी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमारा पूरा सहयोग है. मदरसे में बच्चे सुबह आते ही सबसे पहले गायत्री मंत्र पढ़ते हैं. उसके बाद इनके दिन की शुरुआत होती है. हम सेकुलर लोग हैं, हर भागीदारी में शामिल हैं. हमारा भारत बहुत महान है. हम सब इसमें हिस्सेदार हैं. हमें बहुत खुशी है इसकी. हम हर कदम पर सरकार के साथ हैं. मेरी पहचान मैं भारतीय हूं. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन भजन भी किए जाएंगे और श्लोक भी होंगे. इस प्रोग्राम को लेकर बच्चे भी बहुत उत्साहित हैं.