अलीगढ़: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मडराक थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में एक भाजपा नेता के आम के बाग में पल रही करोड़ों मधुमक्खियों की मौत हो गई. भाजपा नेता हेमंत का आरोप है कि मिलावटी चीनी खाने से मधुमक्खियों की मौत हुई है. इसको लेकर उन्होंने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
मडराक थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के मंडल मंत्री हेमंत सारस्वत ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि हरियाणा के हिसार जिला निवासी अजमेर के साथ अपने खेत पर उन्होंने मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया है. उनके खेत में मधुमक्खियों की 231 पेटियां हैं. बीते 30 मई को मधुमक्खियों के लिए भकरोला मोड़ स्थित दुकान से 4 बोरी चीनी खरीदी थी. मजदूरों ने मधुमक्खियों की पेटियों में चीनी डाल दी. इसके आधे घंटे के भीतर ही मधुमक्खियों की मौत हो गई. मामले में मडराक थाना प्रभारी वीरेंद्र भारती के मुताबिक इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है. इसे लेकर संबंधित विभाग से राय ली जाएगी.
जानकारी देते हुए मधुमक्खी कारोबारी और भापजा नेता हेमंत सारस्वत भाजपा नेता हेमंत सारस्वत ने बताया कि उनका मधुमक्खियों का बिजनेस है. वो मधुमक्खियों के लिए चीनी लेकर आए थे. उनके मजदूर मधुमक्खियों की पेटियों में चीनी डाल ही रहे थे कि उसके आधे घंटे बाद फोन आया कि मधुमक्खियां मर रही हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि लाखों की तादात में मधुमक्खियां मर चुकी हैं. उसके बाद उन्होंने चीनी रुकवा दी. जिन डिब्बों में चीनी नहीं लगी थी वो डिब्बे ठीक थे. बाकी सभी मधुमक्खी मर चुकी थी. मधुमक्खियों की मौत से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. करीब 80 लाख से एक करोड़ मधुमक्खियों की मौत हो हुई है.
यह भी पढ़ें-यूपी में लागू होगी मुर्गी पालन की नई नीति, जानें क्या होगा फायदा
मधुमक्खियों की देखभाल करने वाले योगेश ने बताया कि वो मधुमक्खियों की देखभाल करते हैं. मालिक का फोन आया कि मधुमक्खियों के डिब्बों में चीनी लगा दो. डिब्बों से चीनी लगाने के आधे घंटे बाद मधुमक्खियों की मौत शुरू हो गई और जमीन पर गिरने लगीं. दो चार डिब्बे ही शेष बचे थे, सारे डिब्बों में चीनी लग चुकी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप